दिल्ली/भूवनेश्वर: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदीप्त कुमार नाएक को ओडिशा विधानसभा में पार्टी के विधायक दल का नेता घोषित किया है. पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी. बीजेपी ने कहा कि विधायक दल के नेता चुनने के लिए 23 जून को ओडिशा के बीजेपी नेताओं की भुवनेश्वर स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई थी।
बीजेपी ने अपने बयान में कहा, ‘‘पार्टी पर्यवेक्षक सरोज पांडे (बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव) की उपस्थिति में हुई बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुनने के मामले में फैसला लेने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर छोड़ दिया था.’’
बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विचार-विमर्श के बाद प्रदीप्त नाएक को विधायक दल का नेता घोषित किया.
सौजन्य: एबिपि न्यृज