नबनीता ब्युरो। राजेन्द्र श्वयंशासित कालेज के पुरातन छात्र संसद पुनर्गठित हुआ। ललित कुमार नायक सभापति, कालेज अध्यक्ष विनय कुमार जेना कार्यनिर्वाही सभापति, कालेज का पूर्व अध्यक्ष डॉ. अभिमन्यु मिश्र उपसभापति, अरविंद दास साधारण संपादक, कोषाध्यक्ष श्रीकर मिश्र और रिटायर्ड प्राध्यापक महेश पट्टनायक कार्य संभालेंगे। इसके बाद कार्यकारी कमिटी सदस्य हिसाब से वकिल रत्न महाराणा, पूर्व छात्र नेता अनंत दास और मनीष मिश्रा, बरिष्ठ पत्रकार मनरंजन योषो रहे हैं। वकिल प्रीयरंजन बहिदार, वकिल गौरीशंकर पंडा, प्रफेसर संतोष रथ और समाजसेवी बीरेंद्र बंछोर स्वतन्त्र आमंत्रित कार्यकारी सदस्य किया गया है। संगठक हरीनारायण पूजारी प्लाटिनम जुबुलि कमिटी संजोयक कार्य करेंगे। संध के साधारण संपादक अरविन्द दास ने यह सूचना दीया। बाद में जुबुलि कमिटी के सब उप कामिटी बना जाने के लिए जानकारी दी गई है। ४ तारीख को अनुष्ठित साधारण परिषद के निष्पति अनुसार यह नया कार्यकारी कमिटी गठित किया गया है।
राजेन्द्र कालेज आलुमिनि कार्यकारी कामिटी पुनर्गठित
